समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने सहारनपुर दंगे को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सहारनपुर कांड बीजेपी सरकार में सबसे बड़ा काला धब्बा है. आजादी के 70 साल के बाद भी आज दलित आत्म सम्मान के साथ जीने से वंचित है और अब उन्हें पलायन तथा धर्म परिवर्तन के लिए भी विवश होना पड़ रहा है.यह भी पढ़े:> अभी-अभी: दाऊद के रिश्तेदार की शादी में पहुंचे बीजेपी नेता, पार्टी में मचा हडकंप…
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में हिंसा पर नियंत्रण नही हो पा रहा है. तलवार और दूसरे धारदार हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है. कई परिवार दहशत में है. सहारनपुर में तो पूरी प्रशासनिक वयवस्था विफल हो गयी है. यह स्थिति लोकतंत्र के लिए और धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरा है. यह खतरा तब और बढ़ जाता है जब सूबे के सीएम आदित्यनाथ गर्व से कहते है कि प्रेदश में विपक्ष का कोई वजूद नही बचा है.