ब्रेन कैंसर के इलाज की दिशा में उम्मीद की नई किरण दिखी है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि कुछ दवाओं का एक साथ प्रयोग करके इससे ज्यादा बेहतर तरीके से निपटा जा सकता है। कनाडा के चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल ऑफ ईस्टर्न ओंटारियो में शोधकर्ताओं ने दवाओं एसएमएसी माइमेटिक्स और आइसीआइ का संयुक्त रूप से परीक्षण किया।
शोधकर्ताओं ने पाया कि इन दवाओं को एक साथ प्रयोग करने से कैंसर कोशिकाएं ज्यादा तेजी से मरती हैं। शोधकर्ताओं ने उस प्रक्रिया का भी पता लगाया है, जिससे दवाएं एक साथ इस्तेमाल करने से शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ती है।
दवाओं को एक साथ इस्तेमाल करने की यह पद्धति स्तन कैंसर और मल्टीपल मायलोमा के इलाज में भी कारगर पाई गई है। कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ ओट्टावा के प्रोफेसर रॉबर्ट कोर्नेलक ने कहा, ‘इस खोज से इम्यूनोथेरेपी के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति होने की उम्मीद है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features