पर्थ टेस्ट के चौथे दिन रविवार को उम्मीद थी कि स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श की जोड़ी पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. तीसरे दिन खेल खत्म होने तक इस जोड़ी ने 301 रनों की पार्टनरशिप कर ली थी. उन्हें इसके लिए 105 रनों की ओर जरूरत थी. कप्तान स्मिथ 229 और मिशेल 181 रनों पर नाबाद थे. मौका भी अच्छा था, डॉन ब्रैडमैन और सिड बर्न्स की जोड़ी ने 71 साल पहले 1946 में आज ही यानी 17 दिसंबर को सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 405 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी.IAS Vs IPS: देखिए कैसे यूपी आईपीएस ने आईएएस टीम को दी पटखनी!
… लेकिन स्मिथ और मिशेल की यह पार्टनरशिप चौथे दिन दूसरी ही गेंद पर टूट गई, जब मिशेल को एंडरसन ने उसी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया. बाद में एंडरसन ने ही स्मिथ (239) को एलबीडब्ल्यू किया. इस तरह पांचवें विकेट के लिए ब्रैडमैन-बर्न्स का कीर्तिमान सुरक्षित रहा. आखिरकार स्मिथ और मिशेल 301 रनों की पार्टनशिप कर पांचवें विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी की लिस्ट में 11वें स्थान पर रह गए.
टॉप-5: टेस्ट में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
1. डॉन ब्रैडमैन-सिड बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया) : 405 रन, विरुद्ध इंग्लैंड 1946
2. स्टीव वॉ-जीएस ब्लेवेट (ऑस्ट्रेलिया) : 385 रन, विरुद्ध द. अफ्रीका 1997
3. वीवीएस लक्ष्मण-राहुल द्रविड़ (भारत) : 376 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 2001
4. शाकिब अल हसन-मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश) : 359 रन, विरुद्ध न्यूजीलैंड 2017
5. ग्रीम स्मिथ-एबी डिविलियर्स (द. अफ्रीका) : 338 रन, विरुद्ध पाकिस्तान 2013