Blush चुनते समय रखिए ये बातें ध्यान और पाएं makeup का परफेक्ट लुक

ब्लश ( blush) को चुनते समय रखिए ये बातें ध्यान, मेकअप(makeup) को मिलेगा पर्फेक्ट लुक #tosnews

ब्लश(blush) ऐसा मेकअप (makeup)प्रोडक्ट है जो आज भी महिलाएं मेकअप में ज्यादा इस्तेमाल नहीं करती हैं। ज्यादातर महिलाएं सिर्फ लिपस्टिक, काजल और कॉम्पेक्ट का इस्तेमाल करके ही मेकअप( makeup) पूरा मान लेती हैं। लेकिन ब्लश(blush) भी मेकअप(makeup) का जरूरी
हिस्सा है। इसलिए इसको भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए। पर सिर्फ पिंक के शेड लेकर काम चलाने की जरूरत बिलकुल नहीं है। ब्लश(blush) कई रंगों में आते हैं
और आप उन्हीं रंगों में इन्हें इस्तेमाल भी कीजिए लेकिन हां, इन्हें इस्तेमाल करने के लिए स्किन कलर का ध्यान भी रखना होगा। इसको ध्यान रखते हुए आप अपने लिए सही ब्लश(blush) का चुनाव कर पाएंगी। कैसे करेंगी ये काम जान लीजिए- #tosnews

लाइट कलर स्किन टोन है तो- #tosnews

लाइ कलर की स्किन के लिए सबसे आम सी पसंद गुलाबी कलर ही होता है। ये इस स्किन पर नेचुरल लगता है। इस स्किन टोन पर पीची ब्लश (blush)भी अच्छा दिखता है। पीच कलर नारंगी और पीले कलर का कॉम्बिनेशन होता है। इसलिए अगर स्किन का
अंडरटोन पीला है तो फिर पीच अच्छा लगेगा ही। बस ध्यान ये दें कि ये आपके चेहरे पर नारंगी सा असर ना छोड़े और हैवी भी ना लगे। आप रात की पार्टी के लिए प्लम शेड्स भी ले सकती हैं। कोशिश करें हल्के प्लम कलर का ही चुनाव
करें। ये गाढ़े शेड में नहीं होना चाहिए। इसका चुनाव करने का एक और तरीकाहै। आप होंठों से 1 या 2 शेड गाढ़े शेड को चुन लें।

मीडियम स्किन टोन है तो- #tosnews

मीडियम स्किन टोन के लिए आपको रंगों का चुनाव सोच-समझकर करना होगा। इसके
लिए आपको एप्रिकॉट कलर्स का इस्तेमाल करना होगा। मगर ये रंग ऐसे हों, जिनमें हल्का नारंगी असर भी होना चाहिए। इसके साथ मोव कलर के शेड भी आपके लिए अच्छे रहेंगे। इससे आपकी त्वचा काफी रिच लगेगी। स्किन का ये टोन
सॉफ्ट बेरी रंगों के लिए भी सही रहता है। आप चाहें तो रसबेरी रंग भी अपनी वेनिटी में शामिल कर सकती हैं। इससे आपको काफी नेचुरल लुक मिलेगा।

डार्क स्किन टोन है तो- #tosnewss

अब अगर आपके पास डार्क कलर स्किन टोन है तो आपको खुद के लिए खराब सोचने की जरूरत बिलकुल नहीं है। बल्कि आप बोल्ड रंगों का चुनाव कीजिए। ये रंग
आपके स्किन टोन के लिए अच्छा रहेगा। जबकि हल्के शेड आपकी त्वचा पर शायद दिखें ही न। आप टेराकोटा शेड चुनिए। इस रंग के शेड डार्क स्किन पर अच्छे
लगते ही हैं। दरअसल ये शेड डार्क अंडरटोन के साथ सही रहते हैं। जो कि आपके पास है ही। एक और रंग आपके स्किन टोन के लिए अच्छा है, वो है, ब्राइट ऑरेंज। आपको इसको इस्तेमाल करने में पहले पहल झिझक लग सकती है
लेकिन हल्के हाथों से लगा ये शेड आपकी त्वचा पर एक अलग ही चमक ले आएगा। #tosnews

———— चयनिका निगम

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com