आजकल कपल्स में ब्लाइंड डेट का क्रेज काफी देखने को मिलता है। अपने रिश्ते में रोमांच का तड़का लगाने की ख्वाहिश युवाओं को ब्लाइंड डेट का और आकर्षित करती है। ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही कोई डेट प्लान कर रहे हैं तो ये खबर पढ़ना न भूलें।
चहल-पहल वाली जगह
ब्लाइंड डेट पर जाते समय बैठने के लिए हमेशा चहल-पहल वाली जगह का चुनाव करें। ऐसा करने से दूसरे के मन में आपकी सकारात्मक छवि बनेगी।
मुस्कराने में कंजूसी
ब्लाइंड डेट में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि मुस्कराने में आपकी तरफ से बिल्कुल कंजूसी न हो। मुस्कराने से आप आकर्षक दिखने के साथ फ्रेंडली भी लगते हैं।
बेलेन्स बनाएं
हमेशा बेलेन्स बनाते हुए ही अपनी बातों को आगे बढ़ाएं। पहली ही मुलाकात में ज्यादा फ्री होकर बातें करना कई बार दूसरे के सामने आपकी नकारात्मक छवि बना सकता है।
खाली हाथ न जाएं
अपनी ब्लाइंड डेट पर कभी भी खाली हाथ न जाएं। अपनी ब्लाइंड डेट के लिए कोई भी उपहार ले कर जाएं चाहे वह छोटा सा ही हो।