Nothing Phone (2a) को कंपनी ने पिछले महीने मार्च में ही लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इस फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइट में लाया गया था। हालांकि कंपनी अब इस फोन का एक तीसरा कलर ऑप्शन ला रही है। इस फोन के स्पेशल एडिशन का टीजर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया गया है।
नथिंग ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Nothing Phone (2a) लॉन्च किया था। इसी कड़ी में कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इस फोन का एक नया एडिशन लाने जा रही है।
कंपनी इस फोन का नया एडिशन कल यानी 29 अप्रैल 2024 को लॉन्च कर रही है। कंपनी ने इस फोन का टीजर फ्लिपकार्ट पर जारी किया है।
किस रंग में आ रहा नया नथिंग फोन
नया नथिंग फोन किस रंग में लाया जा रहा है इस बारे में कंपनी ने अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
हालांकि, एक्स हैंडल पर एक टिप्सटर का दावा है कि कंपनी कल भारत में ब्लू कलर वेरिएंट को लाने जा रही है।
मालूम हो कि Nothing Phone (2a) को कंपनी ने अभी केवल दो ही कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइट में पेश किया है।
टिप्सटर के मुताबिक, इस फोन का मिल्क वेरिएंट यूके और कई दूसरे देशों में मौजूद है। वहीं, कंपनी कल दोपहर 12 बजे भारत में ब्लू वेरिएंट लॉन्च करेगी। इसके बाद फोन का रेड कलर वेरिएंट इस साल के अंत तक लाया जा सकता है।
इतना ही नहीं, इस फोन के ब्लू वेरिएंट के रेंडर भी सामने आए हैं। इन इमेज में फोन का नया लुक देखा जा सकता है।
हालांकि, जब तक नथिंग की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं आ जाती इस बारे में कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है। फोन का असल डिजाइन कुछ अलग भी हो सकता है।
Nothing Phone (2a) के स्पेक्स
- नथिंग फोन Dimensity 7200 Pro Processor के साथ आता है।
- फोन 6.7 इंच Full HD+ Display के साथ आता है।
- नथिंग फोन 50MP (OIS) + 50MP बैक और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
- नथिंग का यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस है।
- फोन 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है।
बता दें, कंपनी ने इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features