कुछ दिनों पहले ट्विटर पर Kagielusoge नाम के यूजर ने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें जेसिका नाम की लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड की जगह पिता को अपनी एक तस्वीर भेज दी थी। इसमें लड़की का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था, इसलिए मैसेज पढ़ते ही पिता ने कन्फर्म किया कि क्या वो उसकी बेटी जेसिका ही है? ये स्क्रीनशॉट सोशल साइट्स पर वायरल हो गया था। मैसेज भेजते ही हुआ गलती का अहसास…
-जेसिका अपनेब्वॉयफ्रेंड को फोटो भेज रही थी, लेकिन गलती से उसने फोटो अपने पिता को सेंड कर दिया।
-जैसे ही पिता ने तस्वीर देख रिप्लाई किया, बेटी ने तुरंत पिता से उस फोटो को डिलीट करने को कहा। साथ ही उसने ये भी कहा कि ये फोटो दरअसल वो अपने ब्वॉयफ्रेंड डैन को भेज रही थी।
-ट्विटर यूजर के शेयर करते ही ये स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था।