बड़ा खुलासा: अंधविश्वास नहीं इस वजह से पृथ्वी शॉ पहनते हैं 100 नंबर की जर्सी

बड़ा खुलासा: अंधविश्वास नहीं इस वजह से पृथ्वी शॉ पहनते हैं 100 नंबर की जर्सी

न्यूजीलैंड स्थित टौरंगा के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर जीत का परचम लहराने वाले टीम इंडिया के कप्तान पृथ्वी शॉ  ने 100 नंबर की जर्सी पहनने का खुलासा हुआ है। दरअसल, शॉ खेलने के लिए 100 नंबर की जर्सी पहन कर मैदान में उतरते हैं। वर्ल्ड कप जीतने के बाद पृथ्वी ने खुद 100 नंबर की जर्सी पहनने का राज खोला है।बड़ा खुलासा: अंधविश्वास नहीं इस वजह से पृथ्वी शॉ पहनते हैं 100 नंबर की जर्सीगौरतलब है कि टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि 100 नंबर की जर्सी पहनने के पीछे कोई अंधविश्वास नहीं है। दरअसल, ये अंक उनके नाम से मेल खाता है इसीलिए वो 100 नंबर की जर्सी पहनते हैं। बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मुझे ये नंबर पसंद है। हिंदी में सौ मेरे सरनेम शॉ से काफी मेल खाता है।’ 

बता दें पृथ्वी शॉ ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में कोई शतक नहीं लगाया। उन्होंने टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रन रहा। पृथ्वी शॉ अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे। उन्होंने 6 मैचों में 65.25 की औसत से 261 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए लिए सबसे ज्यादा 372 रन शुभमन गिल ने बनाए।

बता दें कि दोनों टीमें अभी तक इस वर्ल्ड कप को तीन-तीन बार घर ले जा चुकी थी, लेकिन टीम इंडिया ने चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने 1988, 2002 और 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तो वहीं टीम इंडिया ने 2000, 2008, 2012 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, लेकिन अब 2018 भी इस खाते में शामिल हो गया। इसी के साथ टीम इंडिया चौथी बार इतिहास रचने में कामयाब रही।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com