हनीप्रीत के iPhone से गायब है काफी डाटा, रहीम की साजिशों का हो सकता था पर्दाफाश
वहीं पिछले नौ दिन तक हनीप्रीत से हुई पूछताछ में उसने जितने भी खुलासे किए, उन सभी प्वाइंट्स पर विपासना से क्रॉस क्वेश्चन किए गए, ताकि दोनों के बयानों का मिलान किया जा सके। हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ संकेत मिले हैं, जिसके तार दंगे की साजिश से जुड़े हो सकते हैं। विपासना ने हनीप्रीत का आईफोन भी एसआईटी को सौंप दिया है। इस फोन में फिंगर सिक्योरिटी लॉक है। हालांकि एक बार फोन को हनीप्रीत से अन लॉक कराकर चेक किया गया तो उसमें से डाटा टेंपर मिला।
वहीं आईफोन के आई क्लाउड का डाटा भी टेंपर था। जब हनीप्रीत से डाटा टेंपर के बारे में पूछा गया तो उसने किसी तरह की जानकारी होने से इंकार किया। हनीप्रीत ने कहा कि पता नहीं है कि डाटा कैसे टेंपर हुआ। पुलिस के मुताबिक डाटा को रिकवर करने के लिए आई फोन को साइबर लैब में भेज दिया गया है। वहीं हनीप्रीत से लैपटॉप और एक मोबाइल पहले ही बरामद हो चुका है। जिसकी जांच की जा रही है।
रिमांड के दौरान हनीप्रीत ने गुरसर मोड़िया के एक घर से पुलिस को बैग बरामद कराया। इस बैग में दर्जनों प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रियां थी, जो हनीप्रीत के नाम है।
इसके अलावा बड़ी संख्या में डेबिट और क्रेडिट कार्ड, हनीप्रीत की डिग्रियां व अन्य दस्तावेज मिले हैं। जिन्हें कब्जे में ले लिया गया। पुलिस के मुताबिक इस प्रॉपर्टी का अभी सही आकलन तो नहीं लग पाया, लेकिन इतना तय है कि रजिस्टीयों के हिसाब से जमीन करोड़ों रुपये की है।
डेरे की चेयरपर्सन विपासना से शुक्रवार को पूछताछ हुई।
उन्हें जांच के लिए दोबारा बुलाया जाएगा, ताकि सभी पहलुओं पर जानकारियां हासिल की जा सकें। करीब आठ घंटे से भी अधिक वक्त तक चली पूछताछ में पुलिस ने दंगे की साजिश में शामिल लोगों, 17 अगस्त की मीटिंग, दंगे के लिए रुपये भेजने, डेरा प्रमुख को फरार कराने की साजिश सहित तमाम पहलुओं को खंगाला।