रिलीज के पहले ही विवादों में आई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक जीवन पर आधारित फिल्म ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ के बारे में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।….तो इस वजह से ऐश्वर्या राय नहीं मनाएंगी अपना 44वां जन्मदिन
फिल्म के निर्माता आनंद गांधी ने बताया है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने जितना धन जुटाने का लक्ष्य रखा था उससे छह गुना ज्यादा धन जमा हो गया है। दिलचस्प ये है कि फिल्म के लिए अभी तक केवल 782 लोगों ने ही धन भेजा है।
‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ के निर्माताओं ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए 20 हजार डॉलर कमाने का लक्ष्य रखा था जबकि, क्राउडफंडिंग के जरिए अब तक 1 लाख 20 हजार डॉलर जुटाए जा चुके हैं।
फिल्म निर्माता का दावा है कि इस फिल्म के लिए लोगों के भेजे पैसों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि शायद यह भारत के अब तक के सबसे बड़े और सफल क्राउडफंडिंग अभियानों में से एक है जहां लक्ष्य से छह गुना ज्यादा धन जुटाया गया है।
इस फिल्म के लिए अब 782 लोगों के जरिए 1 लाख 20 हजार डॉलर की फंडिंग हुई है। बता दें कि सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को प्रमाणित होने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। फिलहाल ये फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है।