पाकिस्तान की जेल में कैद नेवी के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव से मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी और मां के साथ हुए बुरे बर्ताव पर देश की संसद से लेकर सड़क तक घमासान मचा है. लेकिन पाकिस्तान की इस नापाक करतूत के पीछे खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) का हाथ होने की बात सामने आ रही है.
जाधव के परिवार के अपमान की साजिश आईएसआई ने रची थी जिसके के लिए आतंकी संगठन लश्कर ने ISI की तारीफ भी की है. रावलपिंडी में एक रैली के दौरान लश्कर के को-फाउंडर आमिर हमजा ने कहा कि आईएसआई बहुत तेज है और उसने मुलाकात के दौरान जाधव की पत्नी चितांकुल के जूते तक उतरवा लिए.
हमजा ने आईएसआई की तुलना चीते की आखों से करते हुए कहा कि भारत के निवेदन के बाद पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर जाधव के परिवार को मिलने की इजाजत दी और भारत चाहता था कि परिवार आमने-सामने बैठकर जाधव से मिल सके लेकिन ISI ने ये मुमकिन नहीं होने दिया. हमजा ने एजेंसी को जाधव की पत्नी के जूतों में कैमरा मिलने का दावा भी किया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features