चुनाव आयोग के डाटा से खुलासा हुआ है कि गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे 905 निर्दलीय उम्मीदवारों में से सिर्फ पांच चुनाव जीतने में कामयाब रहे। तीन ने गुजरात और दो ने हिमाचल में जीत दर्ज की। चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात में 793 और हिमाचल में 112 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।बड़ा बयान: भाजपा के विधयक ने विराट-अनुष्का की शादी पर उठाया सवाल, जानिए क्या कहा?
इनमें से गुजरात में तीन (0.37 प्रतिशत) और हिमाचल में दो (1.78 प्रतिशत) चुनाव जीतने में सफल रहे। हालांकि दोनों राज्यों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने कुल मिलाकर दोनों मुख्य पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा वोट हासिल किए। गुजरात में निर्दलीय ने 4.9 प्रतिशत यानी 12.90 लाख, भाजपा ने 49.1 प्रतिशत यानी 1.47 करोड़ और कांग्रेस ने 41.4 प्रतिशत यानी 1.24 करोड़ वोट हासिल किए।
हिमाचल में निर्दलीय ने 6.3 प्रतिशत यानी 2.36 लाख, भाजपा ने 48.7 प्रतिशत 18.19 लाख और कांग्रेस ने 41.8 प्रतिशत यानी 15.58 लाख वोट पाए। गुजरात में चुनाव जीतने वालों में वडगाम से दलित नेता जिग्नेश मेवानी, लुनावाडा से रत्न सिंह मगन सिंह और मोर्वा हदाफ से भूपेंद्र सिंह वेचात भाई जीते। हिमाचल में देहरा से होशयार सिंह और जोगिंदर नगर से प्रकाश राणा ने जीत दर्ज की।