साध्वी रेप केस में राम रहीम को सजा हुए 40 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं, हनीप्रीत के बारे में फिर बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा हनीप्रीत के साथ पकड़ी गई महिला ने किया है।
Order: दिल्ली व एनसीआर में पटाखों की ब्रिकी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक!
ये खुलासा राम रहीम के बाद डेरे में नंबर दो की हैसियत को लेकर है। राम रहीम को सजा होने के बाद माना जा रहा था कि डेरे के संचालन की कमान हनीप्रीत के हाथों में आ सकती है, जबकि संगत को संभालने का जिम्मा जसमीत को सौंपा जा सकता है, जबकि गुरु गद्दी जस की तस रहेगी, लेकिन हनीप्रीत के गायब होने पर ये बात दब गई थी।
अब हनीप्रीत के सामने आने पर उसके साथ पकड़ी गई महिला सुखदीप कौर से पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने ये सवाल किया कि डेरा में अब किसकी चलती है? तो सुखदीप ने खुलासा किया कि आज भी अगर हैसियत को देखा जाए दूसरे नंबर पर हनीप्रीत हैं। वो जो कहती हैं वही होता है। वह डेरा प्रमुख के सबसे करीब है।
गौरतलब है कि हनीप्रीत की विकास गुप्ता के साथ शादी हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से उसका पति के साथ विवाद रहने लगा। बाद में दोनों के बीच तलाक हो गया। चरणप्रीत कौर की शादी डॉ. शान-ए-मीत के साथ हुई, जो डेरा के अस्पतालों के मुखिया हैं और अन्य गतिविधियों में भी उनकी बराबर की दखल रहती है। छोटी बेटी अमनप्रीत की शादी रूह-ए-मीत के साथ हुई, जो एग्रो बिजनेस, एग्रो प्रोडक्ट्स और प्रोसेसिंग का कार्य देखते हैं।
डेरे के आधीन करीब दो सौ डेरा पदाधिकारी कार्य करते हैं। डेरा प्रमुख का बेटा जसमीत सिंह है। उसकी शादी बठिंडा के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी हुस्नमीत से हुई। जसमीत शाह सतनाम क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष हैं और खेल गांव की कमान संभाले हैं। बाबा के दो दोहते और एक पोता साहिबेदिल और पोती परणमीत हैं। इसके अलावा एक दोहती स्वीटलक है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features