BSNL ने फेस्टिव सीजन के बीच शानदार ऑफर पेश किया है। इस ऑफर का नाम कंपनी ने विजय दशहरा रखा है। इस ऑफर के तहत वॉयस रिचार्ज पर 50 फीसदी की कैशबैक मिलेगा। इसके लिए बीएसएनएल के ऐप या वेबसाइट से रिचार्ज कराना होगा। यह ऑफर 25 सितंबर से पूरे देश में लागू हो जाएगा।
बीएसएनएल के विजय दशहरा के तहत 25 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच रिचार्ज कराए गए रिचार्ज पर 50 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक सिर्फ 42, 44, 65, 69, 88 और 122 रुपये पर मिलेगा। इसके अलावा 25 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच कराए गए 30 रुपये के रिचार्ज पर फुलटॉकटाइम मिलेगा।
बीएसएनएल के डायरेक्टर (CM) आरके मित्तल ने अपने एक बयान में कहा, ‘हम हमेशा से फेस्टिव सीजन में एक्स्ट्रा बेनिफिट वाले प्लान लाते हैं। वहीं इस नवरात्रि के खास मौके पर 50 फीसदी कैशबैक ऑफर पेश किया है।’