सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक प्रसिद्ध होटल के बाहर भीषण आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। शनिवार रात हुए इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक ग्रुप अल शबाब ने ली है।रिपोर्ट: पाकिस्तान की जगह चीन को मिलेगा CPEC योजना का ज्यादा फायदा
आपको बता दें कि शनिवार को मोगादिशू के चर्चित होटल के पास कार में बम धमाका हुआ था, इस धमाके के ठीक 20 मिनट बाद पुराने संसद भवन के पास एक और धमाका हुआ। दो हफ्ते पहले भी मोगादिशु में एक बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें करीब 350 लोग मारे गए थे।
कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि हमारी सेना ने रविवार सुबह नासा हबलोद होटल पर कब्जा कर लिया और तीन हमलावरों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि हमारी सेना ने दो हमलावरों को जिंदा पकड़ा है।