बड़ा हादसा: जगदलपुर में मालगाड़ी दुर्घटना की हुई शिकार, कई यात्री ट्रेनें हुईं प्रभावित

बड़ा हादसा: जगदलपुर में मालगाड़ी दुर्घटना की हुई शिकार, कई यात्री ट्रेनें हुईं प्रभावित

जगदलपुर के कोरापुट रायगढ़ रेललाइन पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की वजह से रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस ट्रेन दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बड़ा हादसा: जगदलपुर में मालगाड़ी दुर्घटना की हुई शिकार, कई यात्री ट्रेनें हुईं प्रभावितएनसीआर में उड़ रही है NGT के आदेश की धज्ज‍ियां, लोग कर र‍हे हैं ओपेन बर्निंग

खबरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के दमनजोड़ी के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे गुरुवार को वीएसकेपी किरंदुल स्पेशल ट्रेन और समलेश्वरी हीराकुंड एक्सप्रेस रायगढ़ से ही वापस लौट जाएंगी।

रेल यातायात प्रभावित होने के कारण जगदलपुर से हावड़ा जाने वाली समलेश्वरी भी गुरुवार को नहीं आएगी।

दुर्घटना का शिकार हुई मालगाड़ी ट्रेन में लोहा लोड था और ट्रेन बैलाडिला से विशाखापट्टनम जा रही थी। 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com