मुंबई में सोमवार सुबह खैरानी रोड पर एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
मुंबई फायर बिग्रेड के मुताबिक आग सुबह 4.17 बजे लगी और आग बुझाने के लिए उनकी टीम सुबह 4.34 बजे पहुंची। जिस दुकान में आग लगी वह ग्राउंड फ्लोर पर थी और उसका एरिया करीब 60×30 फीट था। जिस वक्त दुकान में आग लगी, वहां 10 से 15 लोग काम कर रहे थे। आग बुझाने की कोशिश लगातार जारी है, फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां, 4 जंबो टैंकर और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है।