रक्षा मंत्रालय का कहना है कि गुजरात के एमटी गणेशन तेल टैंकर में आग लगने की वजह से 3 आईसीजी वैसल्स, 9 केपीटी के टग्स चपेट में आ गए हैं। रिलायंस, एस्सर, अडानी और आईसीजी डोर्नियर आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआती जांच में पानी के अंदर तेल बिखरा हुआ नहीं मिला है। आईसीजी के प्रदूषण नियंत्रण पोत मौके पर पहुंच गए हैं। आईसीजीएस का समुद्र पावक इस ऑपरेशन को देख रहा है।
बुधवार को 30,000 टन हाई-स्पीड तेल से भरे इस टैंक में आग लग गई थी। इसमें सवार चालक दल को बचा लिया गया था। टैंकर में आग गुजरात के कांडला में दीनदयाल बंदरगाह से 15 नॉटिकल किलोमीटर की दूरी पर शाम को छह बजे लगी। भारतीय तटरक्षक बल की तत्परता की वजह से चालक दल में शामिल 26 सदस्यों को बाल-बाल बचा लिया गया था। हालांकि दो लोग मामूली जख्मी हो गए थे। आग की स्थिति का पता लगाने के लिए डोर्नियर विमान को मौके पर भेजा गया था।