पाकिस्तान ने फिर से नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की है। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।
वहीं नोशेरा के लाम इलाके में पाकिस्तान की तरफ से हो रही भारी गोलाबारी की वजह से 71 स्कूल बंद किए गए हैं। जम्मू और कश्मीर के राजौरी के डीसी शाहिद चौधरी ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।
बुधवार को भी पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर गोलीबारी की गई थी। पाक रेंजर्स ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाक की ओर से सेना की अग्रिम चौकियों के साथ साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर मोटार्र दागे गए।
भारतीय जवानों ने भी पाक की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया था। पाक की ओर से शाम के करीब पांच बजे पुंछ के मेढ़र तहसील के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सीमा से सटे इलाकों में गोले बरसाए गए। हालांकि इस गोलीबारी में किसी नुकसान की खबर नहीं थी।