CM अखिलेश यादव के ही मंत्री रविदास महरोत्रा ने कहा कि सपा में जो कुछ भी हुआ है या फिर हो रहा है, वो सबकुछ मुलायम सिंह की मर्जी से हो रहा है। रविवार को एक बार फिर से सपा परिवार का दंगल लोगों के सामने खुलकर सामने आ गया है, अभी तक तो केवल विपक्ष ही आरोप लगा रहा था कि सपा का झगड़ा एक नौटंकी से ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन अब तो समाजवादी पार्टी के अंदर के लोग भी इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ही मंत्री रविदास महरोत्रा की।

बीएसएनएल लाया मोबाइल की दुनिया में क्रांति, बर्बाद हो जाएंगी कंपनियां
अखिलेश के हर फैसले के पीछे मुलायम सिंह महरोत्रा ने मीडिया में ये बयान देकर सनसनी पैदा कर दी है कि जो कुछ भी हुआ है या फिर हो रहा है, वो सबकुछ मुलायम सिंह की मर्जी से हो रहा है, अखिलेश यादव की ओर से लिए गए हर फैसले के पीछे मुलायम सिंह की मर्जी है और सबकुछ उन्हें पहले से पता था।
बड़ी खबर: शिवपाल यादव ने सपा से दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल
गुमराह करने के लिए स्वांग रचा गया? महरोत्रा के इस बयान के बाद अब सफाई खुद कंफ्यूज्ड हैं कि क्या ये सबकुछ जो भी हो रहा है वो सही में सच है और पार्टी दो हिस्सों में बंट चुकी है या फिर सही में ये केवल जनता को गुमराह करने के लिए स्वांग रचा गया है, अगर ऐसा है तो फिर इसकी जरूरत क्यों पड़ी और किस मकसद से ये किया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features