इक्वाडोर में भूकंप से अब तक 673 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को भी उत्तर-पश्चिमी इक्वाडोर में आए भूकंप से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों मकान मलबे में तब्दील हो गए हैं। इस भूकंप से अब तक करीब 50 लोगों के घायल होने की खबर है। राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि भूकंप से कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। इसके चलते स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है।
आरबीआई का नया नियम अब बिना इस कागज के नहीं मिलेगा बैंक से पैसा
भूकंप से अनेक मकानों की दीवारों में दरार- भूकंप से अनेक मकानों की दीवारों में दरार आ गई और अनेक परिवारों को बाहर खुले में रात बितानी पड़ी है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात करीब दो बजकर 11 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। इसके बाद भी वहां पर 36 झटके और महसूस किए गए हैं।
बड़ी खुशखबरी: वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान जिसे पढ़कर खुशी से उछल पड़ेंगे आप