आज लगभग हर इंसान के पास स्मार्टफोन मौजूद हैं। ऐसे में वॉट्सऐप के जरिए कई खबरें और फोटोज वायरल हो जाती हैं, जिनकी सच्चाई कुछ और होती है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं 10 फोटोज और उनकी सच्चाई, जिन्हें वॉट्सऐप के जरिए गलत ढंग से वायरल किया गया था। इस फोटो ने कई लोगों की नींद उड़ा दी थी। कहा गया था कि ये किसी अनजान कीड़े के उंगलियों में काटने की वजह से हुआ इन्फेक्शन है।
वॉट्सऐप पर इस फोटो को कई बार शेयर किया गया था। मजेदार बात तो ये है कि इस फोटो के साथ पूरी की पूरी खबर भी डाली गई थी। लेकिन आपको बता दें कि ये फोटो तो रियल है, लेकिन इससे जुड़ी खबर बिल्कुल गलत थी।