इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने देश के 40 लाख से अधिक विद्यार्थियों को तगड़ा झटका दिया है। विवि प्रबंधन से सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों की फीस में 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।BTC 2014 बैच के अभ्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को आएगा परिणाम
पीजी कार्सों की फीस 10 हजार रुपये तक बढ़ाई गई है। कोर्स और मीडियम में बदलाव और माइग्रेशन शुल्क में भी इजाफा किया गया है। अकेडमिक काउंसिल की मंजूरी के बाद जनवरी 2018 सत्र से बढ़ी हुई फीस दरें लागू हो जाएंगी।
इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। इस सत्र के लिए 31 दिसंबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के दाखिला प्रक्रिया चलेगी। इग्नू 226 के लगभग डिग्री, डिप्लोमा और पीजी कोर्स की पढ़ाई करवा रहा है।
देश में इग्नू के 67 रीजनल सेंटर हैं। इसमें 56 रीजनल सेंटर सामान्य, छह आर्मी संबद्ध, चार नेवी संबद्ध और एक आसाम राइफल से संबद्ध रीजनल सेंटर चल रहा है। इसमें देश-विदेश के 40 लाख स्टूडेंट शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
हिमाचल के रीजनल सेंटर में 49 स्टडी सेंटर में वर्तमान में हजारों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इग्रू के देश में 2667 स्टडी सेंटर और 15 बाहरी देशों में 29 स्टडी सेंटर चल रहे हैं।
रीजनल निदेशक शिमला पूनम के सिंह ने बताया कि बढ़ी हुई फीस की अधिसूचना जारी हो गई है। यह जनवरी से लागू होगी
एमसीए 54000 64800
एमएससी 27000 32400
एमबीए 30000 37800
मास्टर ऑफ सोशल वर्क 27000 32400
एमए रूरल डेवलपमेंट 9000 10800
मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल 11000 13200
एम अंग्रेजी/हिंदी/हिस्ट्री/राजनीतिक शास्त्र 9000 10800
एमकॉम 11000 13200
पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म 3500 4200
डिग्री पहले अब
बीसीए 30000 36000
बीटीएस 7500 9000
बीए/बीकॉम 6000 7200
बीएससी 10500 12600
बीए सोशल वर्क 12000 14400
अन्य शुल्क पहले अब
कोर्स बदलना 500 600
मीडियम बदलना 300 350
चेंज ऑफ कोर्स इलेक्टिव 300 350
डुप्लीकेट स्टूडेंट आईडी कार्ड 200 250
माइग्रेशन 400 500
नाम में बदलाव 400 500