CM योगी आदित्यनाथ आज आगरा में, पहली बार ताजनगरी में करेंगे रात्रि विश्राम
इन शहरों के लिए कीजिए 99 रुपये में टिकट बुक
कंपनी ने अपने नेटवर्क पर मौजूद देश के 7 बड़े शहरों बंगलूरू, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे और रांची के लिए 99 रुपये बेस फेयर पर टिकिट बुक करा सकते हैं। यह ऑफर एयर एशिया के सभी नेटवर्क एयरलाइंस पर मिलेगा।
1499 रुपये के बेस फेयर में यहां की करें विदेश यात्रा
इसके अलावा कंपनी 1499 रुपये के बेस फेयर ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक,क्वालालांपुर, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी शामिल हैं। कंपनी द्वारा जारी स्टेटमेंट के अनुसार यात्री 15 जनवरी से लेकर के 21 जनवरी तक अपने टिकट बुक करा सकते हैं और 31 जुलाई तक यात्रा कर सकते हैं।
ऐप और वेबसाइट पर बुकिंग करने पर मिलेगा डिस्काउंट