एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कालभवन साजन का कल तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया। उनका काफी समय से कैंसर का इलाज चल रहा था।

पॉपुलर डबिंग आर्टिस्ट भाग्यलक्ष्मी ने उनके निधन की खबर फेसबुक पर बताई। साजन ने तकरीबन 25 मलयालम फिल्मों में डबिंग की थी। उन्होंने अल्लु अर्जुन की फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है। ममूटी की फिल्म ‘स्टालिन सिवदास’ में भी साजन ने एक्टिंग की थी।
साजन के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर इसी नाम से एक्टर साजन पल्लुरुथी की मौत की गलत खबर चलने लगी। सभी को लगा कि कालभवन साजन नहीं बल्कि साजन पल्लुरुथी का निधन हुआ है। इसके बाद साजन पल्लुरुथी ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को बताया कि वो एकदम ठीक हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					