बड़ी खबर: एक्सप्रेस-वे पर ‘भारतीय वायुसेना का शौर्य’, देखा देखी पाकिस्तान ने भी शुरू की तैयारी

बड़ी खबर: एक्सप्रेस-वे पर ‘भारतीय वायुसेना का शौर्य’, देखा देखी पाकिस्तान ने भी शुरू की तैयारी

भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक साल के भीतर दूसरी बार अपने शौर्य को देश और दुनिया के सामने प्रदर्शित किया। आपातकालीन स्थिति में संकरी और कम संसाधन वाली हवाई पट्टी का उपयोग करने के मकसद से वायुसेना ने भारी भरकम मालवाहक विमान सी-130 सुपर हरक्यूलिस और सबसे खतरनाक जंगी जहाजों मिराज, सुखोई और जगुआर को उतारने का अभ्यास किया।बड़ी खबर: एक्सप्रेस-वे पर ‘भारतीय वायुसेना का शौर्य’, देखा देखी पाकिस्तान ने भी शुरू की तैयारी  चलती ट्रेन से पिता ने अपनी 3 बेटियों को फेंका बाहर, एक की हुई मौत

एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पहली बार हरक्यूलिस जैसे विमान के उतरने की गवाह भी बनी। दो घंटे से अधिक समय तक चला लड़ाकू जहाजों का यह सैन्य अभ्यास गरुड़ कमांडो की निगरानी में हुआ। सेंट्रल एयर कमांड बमरौली इलाहाबाद की अगुवाई में हुए इस अभ्यास के साथ ही वायु सेना ने यह साबित करने का प्रयास किया कि वह ‘ढाई मोर्चे’ पर लड़ने को तैयार है। 

भारतीय वायु सेना की एक्सप्रेस वे को बतौर हवाई पट्टी इस्तेमाल करने की रणनीति को पाकिस्तान ने भी अपनाने की कोशिश शुरू कर दी है। हालांकि पाकिस्तान अब तक सिर्फ एक बार यह कारनामा करने में सफल रहा है।

वायु सेना के सूत्र बताते हैं कि भारतीय सेना की देखा देखी पाकिस्तान ने पहली बार सितंबर 2016 में लाहौर-इस्लामाबाद हाईवे पर अपना लड़ाकू विमान दौड़ाया था। बताते हैं कि पाकिस्तान भी ऐसे टैक्सी ट्रूूप विकसित कर रहा है।

भारतीय वायु सेना ने पहली बार 21 मई 2015 को यमुना एक्सप्रेस वे पर अपना पहला लड़ाकू विमान उतारा था। देश का पहला टैक्सी ट्रूप यमुना एक्सप्रेस वे पर ही विकसित हुआ था। हालांकि पहली बार में सिर्फ दो लड़ाकू विमान भी एक्सप्रेस वे पर उतारे गए थे। 

 पश्चिमी देशों में आम है यह रणनीति 
देश के राष्ट्रीय राजमार्गों को हवाई पट्टी के तौर पर इस्तेमाल करना पश्चिमी देशों के लिए आम रणनीति है। इन देशों की रणनीति पर अमल करते हुए जर्मनी, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, ताइवान, फिनलैंड, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, सिंगापुर, चेकोस्लोवाकिया, पाकिस्तान जैसे देश हाइवे पर हवाई पट्टी विकसित कर रहे हैं। 

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com