बड़ा कदमा:केन्द्रीय कर्मचारियों ने नोटबंदी में कितना कैश जमा कराया, होगी जांच!
इस हिसाब से एक वीआईपी की सुरक्षा में औसत 2.73 पुलिसकर्मी तैनात हैं। वहीं लक्ष्यद्वीप एक मात्र ऐसा प्रदेश है जहां किसी को पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई है। वहीं आम आदमी की सुरक्षा में तैनात पुलिस में मामले भारत काफी पीछे है। यहां 663 आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए केवल एक पुलिसकर्मी मौजूद है।
हालांकि केंद्र सरकार ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए कुछ कदम जरूर उठाए, सरकार ने लाल बत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। बीपीआरडी के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा वीआईपी कल्चर उत्तर और पूर्वी भारत में है। इस मामले में बिहार का हाल सबसे बुरा है। यहां सबसे ज्यादा 3200 वीवीआईपी की सुरक्षा में 6,248 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
वहीं पश्चिम बंगाल में 2207 वीआईपी की सुरक्षा में 4233 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। बंगाल में नियमों के तहत वीआईपी सुरक्षा के लिए सिर्फ 501 पुलिसकर्मियों की नियुक्ती का ही प्रावधान है।