
केंद्र सराकर 24 अक्तूबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में 7 लाख करोड़ की हाईवे महत्वकांक्षी योजना को 2022 तक पूरा किए जाने की घोषणा कर सकती है। जिसके तहत देशभर की 83000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के तहत पांच वर्षों में देशभर के करीब 32 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।
इस योजना में भारतमाला हाईवे योजना सुधार के साथ तटवर्ती क्षेत्र, हाइवे कॉरिडोर, पोर्ट के अलावा 800 किमी एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा जिससे प्रमुख आर्थिक और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ने वाले राजमार्ग के गलियारों में सुधार किया जाएगा।
इस पूरी योजना का मकसद दो पहचान बिंदुओं के बीच समान चार लेन की सड़को को उपलब्ध कराना और प्रमुख गलियारों पर ट्रैफिक की गति में सुधार करना है।देशभर में हर दिन ट्रक 250-300 किलोमीटर की ही दूरी तय कर पाती है जबकि विकसित देशों में 700-800 किमी तय करती है। नए हाइवे विकास कार्यक्रम का मकसद सड़क और मोबिलिटी में सुधार करना है जिससे लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम किया जा सके।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features