गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गांव वडनगर पहुंच गए हैं। पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार वहां गए हैं, ऐसे में तैयारियां भी उसी हिसाब से की गई हैं। मोदी का रोडशो शुरू हो गया है।राशिफल: 8 अक्टूबर 2017 दिन रविवार, आज इन राशि वालों के जीवन मे होगा शुभ परिवर्तन
– मोदी ने अपना रोडशो शुरू कर दिया है।
स्टेशन के दूसरे कोने पर कई पेंटिंग और सजावटी चीजें लगी हैं, जिनमें से एक पर यह भी लिखा है कि भारत-चीन युद्ध के दौरान मोदी स्टेशन पर आने वाले भारतीय सैनिकों को चाय और खाना खिलाया करते थे।
पीएम मोदी गुंजा गांव में अपने चॉपर से उतरेंगे, वडनगर वहां से छह किलोमीटर दूर है। इस पूरे रास्ते को भी सजाया गया है। सड़क पर दोनों तरफ मोदी की पुरानी और बचपन की तस्वीरें लगाई गई हैं। साथ ही मोदी के गुजरात के सीएम और देश का पीएम रहते जिन बड़ी योजनाओं की शुरुआत की गई उनको भी दर्शाया गया है।
क्या है प्रोग्राम?
मोदी के आने की खबर से वडनगर के साथ-साथ आस-पास के गांववाले भी जोश से भरे हुए हैं। बीएन हाई स्कूल जिसमें मोदी बचपन में पढ़े थे वहां के बच्चे मोदी का स्वागत करने के लिए तैयारियों में लगे हैं।