एलपीजी गैस सिलेंडर पर स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने की अपील कामयाब होने के बाद अब सरकार की नजर रेल टिकट सब्सिडी पर है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोगों से इस छूट को छोड़ने की अपील की है। भारतीय रेलवे का मुनाफा बढ़ाने के उद्देश्य से रेल मंत्री ने लोगों से रेल किराए में मिलने वाली छूट, जैसे- कुछ ट्रेनों के लिए स्पेशल वीकेंड फेयर, आखिरी समय में खाली बर्थ पर मिलने वाला डिस्काउंट आदि, को स्वेच्छा छोड़ने का प्रस्ताव रखा है।
बड़ी खबर: रिजर्व बैंक ने जनता को दिया बड़ा झटका, लोगों की उम्मीदें टूटीं
रेल मंत्री ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड को 24 नवंबर को एक सूचना जारी की थी। सूत्रों ने बताया कि इस योजना को कुछ ही दिन में शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि सूत्रों ने कहा कि काफी मुश्किल लगता है कि लोग उनके किराए में मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने को तैयार होंगे। रेलवे अब लोगों में सब्सिडी को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए यह बताने की कोशिश करेगा कि वह उन्हें कितनी सब्सिडी प्रदान करता है।
कुछ समय के लिए अब हर टिकट पर लिखा होगा कि “भारतीय रेलवे आपसे कुल लागत का औसतन 57 फीसदी किराया वसूल रहा है।” ऐसा करने से लोगों को पता लगेगा कि प्रत्येक टिकट पर 43 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। लोकल ट्रेन में तो मुसाफिर से 36 फीसदी ही किराया लिया जाता है बाकी 67 फीसदी रेलवे खुद खर्च करती है।
बड़ी खबर: सोना हुआ सस्ता, साथ ही साथ चांदी भी फिसली