अभी-अभी: आतंकी हाफिज ने दी बड़ी धमकी, कहा- पाक सरकार मुझे गिरफ्तार करके दिखाए
इस मॉडल में मुस्लिम पुरुषों को शपथ दिलवाई जाएगी कि वे तीन तलाक का प्रयोग नहीं करेंगे। इस सम्मेलन की खास बात यह है कि स्वागत समिति की अध्यक्षता हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी करेंगे। पिछले महीने लोकसभा में तीन तलाक को दण्डनीय श्रेणी में लाने के लिए और मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को लेकर एक बिल पास हो चुका है। इसके अलावा एआईएमपीएलबी हैदराबाद में 9 फरवरी और 11 फरवरी को मॉडल निकाहनामा को लागू करेगी।
इस मॉडल के जरिए भावी दूल्हों पर कुछ ऐसी बंदिशे लगाई जाएंगी जिसके जरिए वह अपनी पत्नी को तीन तलाक नहीं दे पाएगा। बोर्ड के महासचिव और मौलवी वली ने बताया कि इस फरमान के जारी होने के बाद नियम का उल्लंघन शरिया या मुस्लिम पर्सनल लॉ के अनुसार अवैध माना जाएगा। अगर इस अनुबंध के लागू होने के बाद भी कोई पति अपनी पत्नी को तीन तलाक देता है तो महिला के पास कोर्ट जाने का अधिकार होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features