नई दिल्ली: नोटबंदी हुए एक महिने से भी अधिक का समय हो चुका है और अभी भी सरकार का यही कहना है कि आम जनता को नोटबंदी से आ रही परेशानियां 15 से 20 दिनों के अंदर खत्म हो जाएगी. इसी बीच बैंको के 3 दिनों के अवकाश से जनता को और भी तकलीफोें का सामना करना पड सकता हैं क्योंकि बैंको में लगातार दूसरे शनिवार, रविवार और सोमवार को ईद की छुट्टी हैं. पूरे देश में सिर्फ बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व की बैंके खुली रहेंगी
काले धन पर इंकम टैक्स ने की सर्जिकल स्ट्राइक बड़े षड्यंत्र का भांडाफोड !!
पुराने नोटों का लेनदेन आज से रेलवे मेट्रो तथा राज्य सड़क परिवहन की बसों में भी बंद कर दिया जाएगा, पहले इसकी घोषणा 15 दिसंबर तक चलने के लिए कि गई थी. इन जगहों पर टिकट खरीदनें के लिए 500 रूपए के नोट अस्वीकृत कर दिए जाएंगें. आपकों बतादें कि सरकार ने नोटबंदी की घोषणा के बाद से यह भी दावा किया था कि 72 घंटे तक जनउपयोगी सेवाओं में 500 और हजार के नोट स्वीकृत किए जाएंगें.
27 लाख के नए नोटों के साथ पकड़े गए आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे
इसके बाद भी सरकार ने पहले जनउपयोगी सेवाओं के लिए 1000 रुपये के नोट स्वीकृत किए जाने पर रोक लगाई जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की खरीद पर और हवाईअड्डा काउंटरों पर हवाई टिकट की खरीद पर 500 रुपये के नोट अस्वीकृत कर दिए गए. इसी के बीच अच्छी खबर यह भी है कि 500 के नोट बिजली और पानी बिल के भुगतान के लिए स्वीकृत किए जाएंगें