केंद्र की नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का सीएम अरविंद केजरीवाल भले ही जितना भी विरोध करें। लेकिन दिल्ली सरकार ने उनके कैशलेश मुहिम के बाद अब दिल्ली सरकार के सभी विभागों को आदेश जारी कर कैशलेस प्रक्रिया अपनाने को कहा है।
दिल्ली सरकार ने नया आदेश जारी कर अपने अधीन आने वाले सभी विभागों को आदेश दिया है कि वह 31 दिसंबर तक सभी इंतजाम पूरे कर लें।इतना ही नहीं सरकार ने अपने आदेश में यह भी कह दिया है कि सभी सरकारी शराब की दुकानों पर भी कैशलेन लेन-देन की व्यवस्था की जाए।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। जिसके बाद से देश में अफरा-तफरी का माहौल है। आम आदमी को दिक्कत होने के बावजूद लाइन में लगा है। पीएम मोदी ने अपने रैलियों में कैशलेस समाज की अपील की है।