नोटबंदी पर आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
बड़ी खुशखबरी: 20 फरवरी से लोगों के खाते में 2-2 लाख भेजेगी मोदी सरकार
लालू ने कहा है कि नोटबंदी नाकाम हुई है। अब क्या पीएम मोदी इस्तीफा देंगे। लालू ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सोचकर मोदी ने ये फैसला ले लिया। पूर्व सीएम ने ये भी कहा है कि वो नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी पर राजनीतिक प्रहार करते हुए लालू ने कहा था कि नोटबंदी का फैसला किसका है। रिजर्व बैंक का या वित्त मंत्रालय का? प्रधानमंत्री इसे स्पष्ट करें। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यदि वे इसे स्पष्ट नहीं करते हैं, तो नोटबंदी के लिए पीएम को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा। पहले भी नोटबंदी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने ट्वीट के जरिये कई बार निशाना साधा है।