अहमदाबाद : पाकिस्तानी बल ने शनिवार से गुजरात तट से 94 भारतीय मछुआरों को पकड़ा है और 17 नौकाएं जब्त की हैं। ‘राष्ट्रीय मछुआरा मंच’ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मंच के सचिव मनीष लोधारी ने कहा, ‘13 नौकाओं पर सवार करीब 70 मछुआरों को शनिवार को पाकिस्तान (पीएमएसए) ने पकड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘चार नौकाओं पर सवार 24 अन्य को आज जखाउ तट पर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास समुद्र से पकड़ा गया।’ लोधारी ने पीटीआई से कहा कि अरब सागर के जखाउ बंदरगाह के पास कुल 94 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया और 17 नौकाएं जब्त की गईं।
उन्होंने कहा कि एजेंसी द्वारा सभी को कराची ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मछुआरों को और गिरफ्तारियों की आशंका है क्योंकि ‘पाकिस्तानी एजेंसी के पोत सक्रिय हैं।’उन्होंने कहा कि यह घटना ऐसे समय हुई जब पाकिस्तानी एजेंसी ने पिछले सप्ताह दो नौकाओं के साथ 11 मछुआरों को पकड़ा था। लोधारी ने कहा, ‘पिछले सप्ताह पीएमएसए ने दो नौकाओं और 11 मछुआरों को पकड़ा था। हमें आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई है।’