8 नवम्बर को पीएम मोदी द्वारा देशभर में नोटबंदी की घोषणा के बाद देशभर में अफरा-तफरी मची हुई है।500, 1000 के नोट बैन किए जाने पर कुछ लोग इस फैसले को सही बता रहे हैं तो कुछ लोग इस पर अपना विरोध दर्ज करा रहा है। वहीं, अभी-अभी खबर आ रही है कि मोदी सरकार ने देश के एक बड़े तबके को 500, 1000 के पुराने नोट चलाने की अनुमति दे दी है।
बड़ी खबर: 24 नवंबर को एक और बड़ा झटका देने की तैयारी में पीएम मोदी
ये तबका है किसानों का जिन्हें मोदी सरकार ने 500, 1000 के पुराने नोट चलाने की अनुमति दे दी है। सरकार ने ऐसा फैसला इसलिए किया है ताकि किसानों पुराने पैसों से खेतों के लिए बीज इत्यादि जैसी चीजें खरीद सके। हालांकि ये नोट सिर्फ सरकारी दुकानों पर ही चलेंगे।
बता दें कि नोटबंदी की वजह से रोजाना देश भर करोड़ों की मात्रा में काला धन बरामद किया जा रहा है।
लाइवइंडिया.लाइव.कॉम