डॉक्टर और सरकारों के बीच तनातनी नई बात नहीं है। लेकिन इस रस्साकशी में यदि मरीजों की जान पर बन आए तो चिंता का विषय है। बीते माह राजस्थान में करीब सात दिन रही चिकित्सकों की हड़ताल के कारण 30 से अधिक मरीजों की जान चली गई थी।Victory:अयोध्या में भाजपा ने दर्ज की बड़ी जीत लगे जय श्रीराम के नारे, गोरखपुर सीएम के वार्ड में मिली हार!
वहीं अब पुन: राजस्थान चिकित्सक सेवारत संघ के बैनर तले दस हजार से ज्यादा चिकित्सक हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल विवाद की जड़ चिकित्सक नेताओं के हाल में किए गए तबादले और बीते माह हुआ एक करार है। चिकित्सकों का आरोप है कि सरकार दमनकारी नीति को अपनाते हुए जबरन चिकित्सकों के तबादले कर रही है।