ब्रिटेन सरकार मार्च के अंत में पाउंड के नए सिक्के जारी करेगी और मौजूदा सिक्के को अक्टूबर तक बंद कर देगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्रिटेन के राजस्व विभाग की ओर से रविवार को की गई घोषणा में कहा गया कि एक पाउंड का नया 12 पहलुओं वाला सिक्का 28 मार्च से कानूनी हो जाएगा। इस नए सिक्के को वेल्स रॉयल मिंट ढालेगा। पहले दौर में कुल 1.5 अब सिक्के जारी किए जाएंगे।
बड़ी खबर: लखनऊ में मोदी की रैली से पहले रची गई हादसे की साजिश
बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने शराब की बिक्री पर लगया बैन
नए सिक्कों को नकली मुद्राओं से बचने के लिए जारी किया जाएग। पुराने सिक्के पिछले 30 वर्षो से चलन में हैं। नए पाउंड के सिक्कों के 12 पहलू होंगे। इसका छूकर भी पता लगाया जा सकता है कि यह एक पाउंड का सिक्का है। इसे दो धातुओं से तैयार किया गया है। सिक्के का बाहरी हिस्सा सोने के रंग (निकेल-ब्रास) और अंदरूनी हिस्सा चांदी के रंग (निकेल-प्लेटेड अलॉइ) में ढला है।