प्रवेश समन्वयक प्रो.नवीन खरे ने बताया कि इस साल प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन ऑफ कैंपस काउंसलिंग व्यवस्था लागू कर रहा है। इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरते समय सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर और फिंगर प्रिंट भी अपलोड करने होंगे।
इस साल अभ्यर्थियों को ऑफ कैंपस ऑनलाइन काउंसलिंग सुविधा मिलेगी। इसके लिए सभी प्रमाणपत्र आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करने होंगे। आवेदन फॉर्म पर अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन के साथ ईमेल आईडी भी फॉर्म में भरनी होगी। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही बाद अभ्यर्थी की एक लॉगइन बन जाएगी।
इसकी सहायता से वह वह भरी हुई सूचनाओं की गलतियां सुधार सकेगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल को किया जाएगा। इसका रिजल्ट 10 से 15 मई के बीच घोषित किया जाएगा। काउंसलिंग एक से 30 जून के बीच होगी। दो जुलाई से नया सत्र शुरू होगा तथा 10 जुलाई को सीट खाली रहने पर सीधे दाखिले होंगे।