सेना पर आतंकियों के हमले जारी हैं। कभी असम तो कभी कश्मीर से सेना पर हमले की खबरें आती रहती हैं। ताजा खबर मणिपुर से आ रही है। जहां आतंकियों ने सेना पर बड़ा हमला किया है। आतंकियों ने घात लगाकर सेना पर हमला किया है।
संसद भवन में विपक्ष की बैठक जारी, भाजपा-कांग्रेस ने बनाई रणनीति
इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि दो जवान घायल हुए हैं। जिस समय हमला हुआ सेना के जवान पेट्रोलिंग के लिए जा रहे थे।रास्ते में घात लगाए बैठे आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया। हमले में दो जवान मौके पर शहीद हो गए जबकि तीन जवान घायल हुए है।
इससे पहले सितंबर में उड़ी में सेना के कैंप पर हमला हो चुका है जिसमें 18 सैनिक मारे गए थे। इस हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद तनाव है और आए दिन नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की खबरें आती रहती हैं. पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने कहा कि भारतीय गोलाबारी में उसके नौ आम लोग मारे गए हैं।