लखनऊ में फरवरी में होने वाले इंवेस्टर्स समिट को को सफल बनाने के लिए सीएम योगी ने शुक्रवार को मुंबई में बैंकिंग और वित्तीय संस्थाओं के साथ मीटिंग की। आज भी संसद में 2G और मनमोहन के मुद्दे पर टिप्पणी को लेकर विपक्ष का हंगामा रहेगा जारी…
कॉन्फेड्रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा आयोजित मीटिंग में योगी ने कहा कि यूपी में हर सेक्टर में इन्वेस्ट करने पर लाभ है। यमुना एक्सप्रेस-वे पहले से मौजूद हैं। हम वहीं एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए भारत सरकार ने अनुमति दे दी है।
यूपी सीएम ने कहा कि दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल शुरू करने जा रहे हैं। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत यूपी के अन्य शहरों में व्यापक संभावनाएं हैं। यदि बैंक वहां अपने रीजनल ऑफिस में स्थापित होते हैं तो बहुत ही अच्छी संभावनाएं बन सकती हैं।
योगी ने कहा कि-मैं सभी बैंक और वित्तीय संस्थाओं को यूपी के इंवेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है।