दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ जारी निर्णायक जंग अब मोसुल की गलियों में चल रही है। इराकी शहर मोसुल को इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है।

बड़ी खबर: लखनऊ में मोदी की रैली से पहले रची गई हादसे की साजिश
गुरुवार को बीते दो साल में पहली बार ऐसा मौका आया, जब इराकी सेना आतंकी संगठन के कब्जे वाले इस इलाके में दाखिल हुई। बता दें कि इस्लामिक स्टेट ने 2014 में जब मोसुल और कुछ दूसरे इलाकों पर कब्जा किया था, तब तादाद में उनसे ज्यादा इराकी फौज को हाशिये पर ढकेल दिया गया था।
बड़ी खबर: पीएम नरेन्द्र मोदी के ऐलान के बाद बिका 4000 किलो सोना
सीएनएन ने अफसरों के हवाले से बताया है कि अब आतंकियों और सैन्य बलों के बीच आमने-सामने की लड़ाई हो रही है। बता दें कि पश्चिमी देशों की सेना की मदद से इराकी और कुर्दिश फाइटर्स ने दो हफ्ते पहले इस्लामिक स्टेट के इस गढ़ को वापस हासिल करने की जंग छेड़ी थी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शहर के अंदर की यह जंग बेहद खतरनाक होने वाली है। एक ऐसी जंग जहां सड़कों से लेकर घरों तक में लड़ाई लड़ी जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features