अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है। अमरनाथ जाने वाले तीसरे जत्थे को रोक दिया गया है।बड़ी खबर: आधार कार्ड रखने वाले लोगो के लिए है जरुरी ये जानकारी…
आ रही खबरों के मुताबिक मौसम खराब होने के चलते यह फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है। यह 40 दिन लंबी अमरनाथ तीर्थयात्रा जम्मू से शुरू हुई, यह स्थान गुफा से 200 किलोमीटर की दूरी पर है। अमरनाथ की पवित्र गुफा दक्षिणी कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है। इस यात्रा के लिए 2.30 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
अनंतनाग और गंदेरबाल जिलों के पहलगाम और बालटाल आधार शिविर से आज 4,000 यात्रियों के पहले जत्थे को उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने हरी झंडी दिखाई थी
बड़ी खबर: राम मंदिर सोने की चादर चढ़ाएंगे मुसलमान, और फिर करेंगें ये…
पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान द्वारा सेना, सीआरपीएफ और राज्य के कई डीआईजी को लिखे गए खत में कहा गया है, SSP अनंतनाग से प्राप्त किए गए खुफिया इनपुट के मुताबिक आतंकवादियों को 100 से 150 श्रद्धालुओं और करीब 100 पुलिस अधिकारियों की हत्या करने को कहा गया है।’
वहीं जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद ने कहा है कि किसी ने लोगों में घबराहट पैदा करने के लिए इसे फैलाया है। पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ को मिलाकर यहां 35,000 से 40,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि इस यात्रा को किसी भी घटना से बचाने के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा तंत्र स्थापित किया गया है।