बड़ी खबर: राज्यसभा की पांच सीटों के लिये 16 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन आज से

बड़ी खबर: राज्यसभा की पांच सीटों के लिये 16 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन आज से

राज्यसभा की दिल्ली से तीन सीटों सहित राज्यसभा की पांच सीटों के लिये अगले महीने 16 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन भरे जा सकेंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी होगी. इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 8 जनवरी है.बड़ी खबर: राज्यसभा की पांच सीटों के लिये 16 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन आज से16 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना होगी. इन सीटों के लिये 22 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके अनुसार दिल्ली की तीन और सिक्किम की एक सीट के अलावा उत्तर प्रदेश की पहले से खाली एक सीट पर उप चुनाव कराया जायेगा. दिल्ली की तीन सीटों पर कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी, डा कर्ण सिंह और परवेज हाशमी का कार्यकाल अगले महीने 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है, जबकि सिक्किम डेमोक्रिटक फ्रंट के राज्यसभा सदस्य हिशे लाचुंगपा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा होगा.

वहीं उत्तर प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य मनोहर परिकर द्वारा इस साल दो सितंबर को इस्तीफा देने के कारण खाली हुई सीट पर उपचुनाव होना है. पर्रिकर ने गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दिया था. राज्यसभा में पर्रिकर का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 को समाप्त होना था. उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी का राज्यसभा में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाली इन तीनों सीटों पर सबसे मजबूत दावा है.

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com