#बड़ी खबर: राष्ट्रपति बनने के बाद आज अपना पहला 72वां जन्मदिन मना रहे रामनाथ कोविंद...

#बड़ी खबर: राष्ट्रपति बनने के बाद आज अपना पहला 72वां जन्मदिन मना रहे रामनाथ कोविंद…

राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं. यूपी के कानपुर देहात जिले के परौंख में 1 अक्टूबर 1945 को रामनाथ कोविंद का जन्म हुआ. 1 अक्टूबर 2017 उन्होंने अपने जीवन के 71 बसंत पूरे किए हैं.#बड़ी खबर: राष्ट्रपति बनने के बाद आज अपना पहला 72वां जन्मदिन मना रहे रामनाथ कोविंद...आखिर क्यों हाईकोर्ट की हां के बावजूद कोलकाता में आज प्रतिमा विसर्जन नहीं..

आज अपना 72वां जन्मदिवस मना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट राष्ट्रपति को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने हमेशा राष्ट्रपति महोदय को 125 करोड़ भारतीयों खासतौर पर गरीब और वंचित लोगों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील पाया.  

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने कार्यभार संभालते ही अपने सहज और दयालु स्वभाव से देश के लोगों को लुभाया है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की.

अपने जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाराष्ट्र के शिरडी और मुंबई का दौरा करेंगे. शिरडी में राष्ट्रपति शिरडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और शिरडी से मुंबई के लिए फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वह साईं बाबा की समाधि के सालाना महोत्सव की शुरुआत करेंगे.

इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद मुंबई लौटेंगे और एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह शहरी महाराष्ट्र के खुले में शौच से मुक्त की घोषणा करेंगे. इसके बाद उनके दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com