भारतीय रिजर्व बैंक श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में जल्द ही 350 रुपए का सिक्का जारी करेगा. यहाँ यह स्पष्ट कर दें कि यह सिक्का बहुत ही कम समय के लिए जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक की अधिसूचना के अनुसार 35 ग्राम से अधिक वजन वाले इस नए सिक्के की संख्या का तो खुलासा नहीं हुआ है,लेकिन 44 मिमी वाले इस सिक्के में चांदी, कॉपर, निकेल और जिंक मिला होगा.सिक्के के सामने वाले हिस्से में अशोक स्तंभ के साथ सत्यमेव जयते लिखा होगा. इसके अलावा सिक्के के दोनों तरफ अंग्रेजी में इंडिया और देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा.
उल्लेखनीय है कि 350 रुपए वाले इस नए सिक्के के सामने वाले हिस्से पर रुपए का प्रतीक चिन्ह और बीच में 350 लिखा होगा. जबकि सिक्के के पीछे वाले हिस्से में श्री हरमिंदर जी पटना साहिब तख्त के चित्र के साथ ऊपर और नीचे के हिस्से में अंग्रेजी और देवनागरी में ‘श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव’ के साथ उनकी अवधि 1666-2016 भी लिखी होगी. यह सिक्के को जारी कर रिजर्व बैंक श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का स्मरण करना चाहता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features