बीते अक्तूबर में घोषित हुआ यह सौदा एक अप्रैल 2017 से प्रभावी होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तीन अमेरिकी शेल गैस उपक्रमों में हिस्सेदारी है, जिसमें ईगल फोर्ड शेल में पॉयनियर नेचुरल रिसोर्सेस के साथ 45 फीसदी की हिस्सेदारी, शेवरॉन के साथ 40 फीसदी की हिस्सेदारी और कैरिजो ऑयल एंड गैस के साथ मार्सेलस शेल में 60 फीसदी की हिस्सेदारी शामिल है।
बयान के मुताबिक कैरिजो ऑयल एंड गैस द्वारा परिचालित इन परिसंपत्तियों को काल्निन वेंचर्स की सहायक इकाई बीकेवी चेल्सी को 12.60 करोड़ डॉलर में बेच दिया गया है। ये परिसंपत्तियां मुख्य रूप से पेंसिल्वेनिया के सुसक्यूहाना, वायोमिंग और क्लियरफील्ड काउंटी में गैस का उत्पादन करती हैं।
52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंचे शेयर
इस सौदे से जुड़ी खबर उजागर होने से शुक्रवार के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बंबई शेयर बाजार में 0.46 फीसदी के उछाल के साथ 949.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय इसका शेयर 959 रुपये तक पहुंच गया था।