उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रविवार से लखनऊ-दिल्ली रूट पर एक और नॉन स्टॉप बस सेवा शुरू कर दी है। इस रूट पर यह तीसरी नॉन स्टॉप बस सेवा है।लालू यादव ने कहा- बीजेपी क्रोसना चूहा है जो घर में घुसा रहता है
चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को चालू की गई नॉन स्टाप बस सेवा दिल्ली से भी बिना रुके चलेगी। चारबाग से यह बस रात 10:45 बजे चलकर सुबह 7 बजे दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर पहुंचेगी।
आनंद विहार से भी इसका टाइम यही रहेगा। इस बस में एक यात्री के किराए में 67 रुपये की बचत होगी। इससे पहले चारबाग से ही रात 8 व10 बजे दो नॉन स्टाप एसी बसों का संचालन होता है।