वाईसी मोदी को NIA (नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी)का प्रमुख नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि वर्तमान NIA प्रमुख शरद कुमार का कार्यकाल अक्टूबर 2017 में खत्म हो रहा है। वाईसी मोदी को NIA चीफ बनाने का आदेश गृह मंत्रालय ने पारित किया।
दर्दनाक: ढाई साल के मासूम के संग मां ने लगायी फांसी, मची हड़कम्प!
आपको बता दें कि वाईसी मोदी 2002 के गुजरात दंगों की जांच करने वाली स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम के सदस्य थे। वह 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह शिलांग में ADG और CBI में एडीशनल डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।