लोगों का कहना था कि फॉर्म में खाते की डिटेल स्पीड पोस्ट से भेजने पर पैसा आएगा।
भीड़ देखकर डाक कर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जैसे-तैसे पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पर, लोगों के आने का सिलसिला शाम पांच बजे तक नहीं थमा।
सहारा डायरी विवाद में राहुल गांधी को झटका, SC ने किया सुनवाई से इंकार
वहीं ठाकुरगंज के रहने वाले मुबीन खान ने बताया कि फॉर्म के जरिये खाते में एक लाख रुपये मिलने की बात फैली हुई है, इसलिए हमने भी डिटेल भरकर भेज दी।
‘इलाके में अफवाह फैली है कि प्रधानमंत्री खातों में एक-एक लाख रुपये भेज रहे हैं। इसलिए चौक डाकघर में खाते की डिटेल वाला फॉर्म जमा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।’ -पीएस पाण्डेय, डिप्टी पोस्टमास्टर, चौक डाकघर